चुनाव आयोग ने दिल्ली मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के मामले की पुलिस से जांच करने की मांग की

चुनाव आयोग ने कहा है कि उसे इस बात की शिकायतें मिली है कि दिल्ली के मतदाताओं को कुछ लोगों द्वारा फ़ोन करके बताया जा रहा है कि उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं;

Update: 2019-02-11 13:44 GMT

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने कहा है कि उसे इस बात की शिकायतें मिली है कि दिल्ली के मतदाताओं को कुछ लोगों द्वारा फ़ोन करके बताया जा रहा है कि उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं और उन्हें यह भी कहा जा रहा है कि उनके नाम फिर से जुड़वा दिए जाएंगे।

आयोग ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी ही किसी मतदाता का नाम सूची में शामिल कर सकता है या हटा सकता है उसके अलावा कोई और व्यक्ति अधिकृत नहीं है।

आयोग ने अाठ फरवरी को दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि वह इस मामले की सत्यता की जांच कर पता लगाए कि आखिर कौन इस तरह मतदाताताओं को फ़ोन कर रहा है।

आयोग ने यह भी कहा है कि कोई मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर फोन करके मतदाता सूची में अपने नाम के बारे में पता कर सकता है और अगर नाम नहीं है तो उसे जुड़वाने की व्यवस्था भी कर सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News