अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे और प्रवेश वर्मा पर 96 घण्टे तक चुनाव प्रचार पर रोक
चुनाव आयोग ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के आपत्तिजनक एवम भड़काऊ बयानों को देखते हुए उन पर क्रमश 72 तथा 96 घण्टे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-30 15:18 GMT
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के आपत्तिजनक एवम भड़काऊ बयानों को देखते हुए उन पर क्रमश 72 तथा 96 घण्टे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है।
आयोग ने इन दोनों नेताओं को इस मामले में नोटिस जारी कर आज रात बारह बजे तक जवाब देने को कहा था।
गौरतलब है कि इन दोनों नेताओं को भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया था। आयोग ने कहा है कि ये दोनों नेता इस सूची से बाहर रहेंगे