बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के संतोष नगर कालोनी में रहने वाली 70 वर्ष की वृद्वा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई;

Update: 2017-10-02 12:33 GMT

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के संतोष नगर कालोनी में रहने वाली 70 वर्ष की वृद्वा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वृद्वा शनिवार को अपने घर से मूंगफली लेने के लिए निकली थी लेकिन वो वापस नहीं आई थी। परिजन को अगले दिन वृद्वा का शव घर से पास एक कूड़े के ढेर पर ओढनी से लिपटा मिला। पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के संतोष नगर कालोनी में रामवती (70) अपने बेटे संजय के साथ रहती थी। रामवती का बेटा संजय तिलपता में स्थित कंटेनर डिपो में सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं। वृद्वा के परिजन ने पुलिस को बताया कि रामवती शनिवार की देर शाम को अपने घर से मूंगफली लेने के लिए निकली थी लेकिन वो अपने घर वापस नहीं आई। परिजन ने रात भर वृद्वा को ढ़ूढा पर वो नहीं मिली लेकिन रविवार को सुबह में कॉलोनी के एक युवक ने रामवती के शव को कूड़े के ढ़ेर पर पड़े होने की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वृद्वा रामवती का शव ओढनी से लिपटा मिला था।

परिजन ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार कोटिया ने बताया कि वृद्वा के शव के गले में ओढनी से लिपटा हुआ था। संभवता वृद्वा का गला घोंटकर मारा गया हैं पोस्टमार्टम के बाद हत्या करने के कारण साफ  हो पाएगा।

अनियंत्रित कार पलटी महिला की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल

बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के धूममानिकपुर गांव के पास दादरी बाइपास पर रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई कि एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार कार चालक द्वारा सड़क में बने गड्ढे को बचाने के चक्कर में दर्दनाक हादसा हुआ। पुुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए दादरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के धूममानिकपुर गांव के पास दादरी बाइपास पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। मूलरूप से जिला कासगंज के ढकनंगला गांव निवासी देवेन्द्र सिंह परिवार सहित दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र में रहते हैं। 29 सितम्बर को वह परिवार सहित गांव में दशहरा का त्यौहार मनाने के लिए कार में सवार होकर गए थे।

साथ में उनका भाई दिनेश उनके बच्चे और देवेन्द्र की पत्नी कृष्णा के भाई की बेटी व बेटा भी सवार थे। त्यौहार मनाने के बाद सभी लोग कार में सवार होकर वापस दिल्ली के लिए देर रात लगभग 2 बजे गांव से निकले थे। धूम मानिकपुर गांव के पास दादरी बाइपास पर सड़क में बने गड्ढे को बचाने के चक्कर में चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई। दर्दनाक हादसे में देवेन्द्र की पत्नी कृष्णा (28) की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि देवेन्द्र (32), उनकी बेटी कनिष्का (7), बेटा अरूण (5), भाई दिनेश (30) दिनेश का बेटा अंकित (11), कृष्णा के भाई का बेटा रंजीत (18) और बेटी (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। कनिष्का को गंभीर अवस्था में गाजियाबाद स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कर गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। बादलपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और मृतक महिला के शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Tags:    

Similar News