बुजुर्ग महिला की जलने से मौत
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड थानांतर्गत ग्राम डाभा में लकवाग्रस्त एक बुजुर्ग महिला की आग से जलने से मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-10 18:03 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड थानांतर्गत ग्राम डाभा में लकवाग्रस्त एक बुजुर्ग महिला की आग से जलने से मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम डाभा में पवन बाई सिन्हा (82) लकवाग्रस्त पीड़ित थी। वह चल फिर नही सकती थी। बोल भी नही पा रही थी। आज सुबह नाती बहू खाना देकर पति के साथ खेत चली गई। नाती नोबल सिन्हा जब घर सामान लेने आया तो देखा कि उसकी दादी पवन बाई सिन्हा की आग से जलने से मौत हो गयी थी। परिजनों व कोटवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत आग तापने के लिए खाट के नीचे रखी गोरसी से हुई होगी।