क्वारंटीन सेंटर में बुजुर्ग महिला की मृत्यु

 उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक स्कूल में अपनी पुत्रवधु के साथ क्वारंटीन 77 वर्षीया महिला की अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद मृत्यु हो गयी।;

Update: 2020-05-17 16:40 GMT

देहरादून।   उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक स्कूल में अपनी पुत्रवधु के साथ क्वारंटीन 77 वर्षीया महिला की अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद मृत्यु हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला की मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। पौड़ी के रिखणीखाल विकासखंड के रेबा गांव में दिल्ली के बुराड़ी से अपनी पुत्रवधु के साथ एक 77 वर्षीय महिला आयी थी। यात्रा से आने के कारण दोनों को गांव के जूनियर हाईस्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। शनिवार देर शाम तक महिला की अचानक तबियत खराब हो गयी और उसे खून की उल्टियां होने लगी। कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम क्वारंटीन सेंटर पहुंच मृत्यु के कारणों का परीक्षण कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News