घर में अकेली बुजुर्ग महिला की मौत
राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में अकेली रह रही वृद्धा आज अपने घर में मृत पाई गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-31 14:32 GMT
श्रीगंगानगर । राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में अकेली रह रही वृद्धा आज अपने घर में मृत पाई गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि त्रिपुली के समीप बसंत विहार कॉलोनी में अकेले रहने वाली शकुंतला(75) अकेले रहती थी। उसका पुत्र नजदीक की एक कॉलोनी में अपने परिवार के साथ अलग रहता है। रात को किसी समय शकुंतला घर में ही गिर जाने के कारण चोटिल हो गई। घर में कोई संभालने वाला नहीं था। अधिक रक्तस्राव के चलते उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सुबह एक पड़ोसी ने शकुंतला के घर कोई हलचल नहीं देखी तो उसने घर में जाकर देखा जहां शकुंतला मृत पड़ी थी। पता चलने पर उसका पुत्र और परिवार के अन्य लोग भी आ गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये शव अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस मर्ग दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।