जौनपुर में तालाब में डूबकर बुजुर्ग की मौत

 उत्तर प्रदेश में जौनपुर के कटवार बजार के राम जानकी मन्दिर के पास रविवार को तालाब में डूबकर अधेड़ की मृत्यु हो गयी;

Update: 2018-07-15 13:29 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के कटवार बजार के राम जानकी मन्दिर के पास रविवार को तालाब में डूबकर अधेड़ की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बरसठी क्षेत्र के कटवार बाजार स्थित रामजानकी मंदिर के पास अधंराबीर तालाब के पास रविवार तड़के रामदौर उर्फ भोजन बिन्द (50) शौच के लिए गये।

शौच के बाद तालाब किनारे गये और वहां पर पैर फिसलने से वह पानी में गिर गये। सिर में गम्भीर चोट आ जाने से वह बेहोश हो गये और डूबकर मृत्यु हो गयी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News