अज्ञात वाहन की टक्कर से बड़े भाई की मौत छोटा घायल

मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार दो सगे भाइयों की टक्कर मार दी, जिससे बड़े भाई की मौत हो गयी और छोटा गंभीर रूप से घायल हो गया;

Update: 2020-02-21 13:42 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार दो सगे भाइयों की टक्कर मार दी, जिससे बड़े भाई की मौत हो गयी और छोटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात सतना से अपने घर लौट रहे मोटर साइकिल सवार दो भाइयों को छींदा मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बड़ा भाई धर्मेन्द्र अहिरवार (28) की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि छोटा भाई गोविंद गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News