श्री देवोत्थान अस्थि कलश यात्रा के लिए दुबई और सिंगापुर से लाये गये आठ कलश

 नरेंद्र ने बताया कि 18वीं अस्थि कलश यात्रा के लिए आठ कलश दुबई और सिंगापुर से लाये गए हैं।;

Update: 2019-09-14 13:53 GMT

नई दिल्ली। देश-विदेश के श्मशान घाटों से हिंदू समुदाय के लावारिस लोगों की अस्थियों को एकत्रित कर हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाहित करने के पुनीत कार्य में जुटी श्री देवोत्थान सेवा समिति की इस बार की यात्रा के लिए दुबई और सिंगापुर से आठ अस्थि कलश लाये गये हैं।

समिति के अध्यक्ष अनिल नरेंद्र और महासचिव एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा ने शनिवार को बताया कि 18वीं अस्थि कलश यात्रा 20 सितंबर को आईटीओ स्थित शहीदी पार्क से शुरू होगी। एकत्रित की गई अस्थियां पूरी हिंदू रीतियों और मंत्रोच्चार के बीच 21 सितंबर को हरिद्वार के कनखल में सती घाट पर प्रवाहित की जायेगी ।

 नरेंद्र ने बताया कि 18वीं अस्थि कलश यात्रा के लिए आठ कलश दुबई और सिंगापुर से लाये गए हैं। यह कलश राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता बीना बुदकी ने हाल ही में दोनों देशों की यात्रा के दौरान एकत्रित किए थे जिसे कल दिल्ली लाया गया।

इससे पहले समिति ने पाकिस्तान में वर्षों से रखे 295 अस्थि कलशों को लाकर गंगा में प्रवाहित किया था। इसमें से 2011 में 135 और 2016 में 160 कलश पाकिस्तान से यहां लाये गए थे ।

 नरेंद्र ने बताया कि पिछली 17 यात्राओं के दौरान एक लाख 28 हजार 493 अस्थि कलशों को एकत्रित कर वैदिक रीति से पितृपक्ष के दौरान गंगा में विसर्जित किया जा चुका है ।

समिति इस वर्ष अब तक करीब 8500 अस्थि कलश एकत्रित कर चुकी है। इन्हें निगम बोध घाट पर एकत्रित किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News