फिलीपींस में विमान दुर्घटना में आठ लोगों की मौत
फिलीपींस की राजधानी मनीला में रविवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-30 01:11 GMT
मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला में रविवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई।
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि लॉयन एयर इन द्वारा संचालित एक विमान हवाई अड्डे के रनवे पर उतरते समय आग की लपटों में घिर गया। हादसे में विमान में सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही फिलीपींस नागरिक उड्डयन प्राधिकरण(सीएएपी) के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सीएएपी ने दुर्घटना के संबंध में आधिकारिक वक्तव्य अभी जारी नहीं किया है।