कैलिफोर्निया में नौका डूबने से आठ लोगों की मौत, 26 लापता

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सांता क्रूज शहर के समीप एक नौका में आग लगने के बाद इसके डूब जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य लापता हो गये। ;

Update: 2019-09-03 09:43 GMT

लॉस एंजेलिस । अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सांता क्रूज शहर के समीप एक नौका में आग लगने के बाद इसके डूब जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य लापता हो गये। 

स्थानीय मीडिया ने अमेरिकी तट रक्षक बल के हवाले से बताया कि सोमवार तड़के करीब तीन बजकर 15 मिनट पर एक नौका के डूबने की सूचना मिली। डूबने से पहले नौका में आग लग गई थी। 

आग लगने के बाद चालक दल के पांच सदस्य नौका से कूदने में सफल रहे जबकि उस वक्त अन्य यात्री सो रहे थे। लापता लोगों की तलाश की जा रही है लेकिन ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि कहीं उनकी मौत न हो गई हो।


Full View

Tags:    

Similar News