अजमेर में आठ नये संक्रमित मरीज

राजस्थान के अजमेर मे शनिवार को और आठ मरीजों की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद यह संख्या 114 तक पहुंच गई है ।;

Update: 2020-04-25 18:44 GMT

अजमेर। राजस्थान के अजमेर मे शनिवार को और आठ मरीजों की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद यह संख्या 114 तक पहुंच गई है ।

खास बात यह है कि आज आये नये आठों पोजिटिव दरगाह थाना क्षेत्र के नलाबाजार मुस्लिम मोची मौहल्ले से ही है , जहां से पहले ही 80 पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा है । ऐसे में सभी सरकारी एजेंसियों के साथ उक्त क्षेत्र चुनौतीपूर्ण है । तंग गलियों की बसावट और अवैध निर्माणों का खामियाजा पूरा शहर भुगत रहा है।

आज आई नई संख्या 12 घंटों के अंतराल पर आई है । जिसने अधिकारियों और आम जनता की धड़कन बड़ा दी है ।

Full View

Tags:    

Similar News