भोपाल में आठ नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या 166 हुयी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के आठ नए मरीज मिलने के बाद यहां इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 166 हो गयी।

Update: 2020-04-15 16:45 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के आठ नए मरीज मिलने के बाद यहां इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 166 हो गयी।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज 8 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। आज तक भोपाल में 166 व्यक्ति की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, भोपाल में एम्स से चार व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है। इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है।

सीएमएचओ डॉ तिवारी ने बताया कि आज तक भोपाल में पांच व्यक्तियों की मौत हुई है। यह पांचों व्यक्ति पूर्व से ही दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे थे और बाद में जांच के बाद कोरोना संक्रमण पॉजिटिव आया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News