मुजफ्फरनगर में आठ और कोरोना पॉजिटिव,18 मरीज हुए ठीक
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को आठ और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 53 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-28 23:04 GMT
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को आठ और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 53 हो गई ।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज आठ नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। आज जो भी संक्रमित मिले हैं वह उनमें एक शिक्षक कालॉनी निवासी है जो कि पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मरीज के ही संपर्क में था। इसके अलावा मौहल्ला पंचमुखी में छह कोरोना पॉजिटिव मिले । ये सभी संक्रमित मरीज के ही संपर्क में थे। इनके अलावा एक मरीज पटेलनगर का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि जिले में आज कोरोना संक्रमित 18 मरीज ठीक भी हो गए हैं। जिले में 53 कोरोना एक्टिव हैं। जिले में ठीक होने वालो की संख्या 214 है।