मिस्र में सैन्य कार्रवाई में आईएस के आठ आतंकवादियों की मौत
मिस्र के सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हस्म आंदोलन से जुड़े आठ संदिग्ध आतंकवदियों की मौत हो गयी;
काहिरा। मिस्र के सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हस्म आंदोलन से जुड़े आठ संदिग्ध आतंकवदियों की मौत हो गयी।
गृह मंत्रालय ने आज बताया कि देश के दक्षिणी रेगिस्तानी क्षेत्र में सेना की कार्रवाई के दौरान एक प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया।
उन्होंने कहा कि गिजा और शर्किया क्षेत्रों में चलाये गयो इस अभियान में पांच अन्य आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
काहिरा के दक्षिण-पश्चिम में स्थित फायोउम में एक शिविर से स्वचालित राइफलें, गोला-बारूद और आपूर्ति के अन्य समाना बरामद किये गये है।
पिछले वर्ष अस्तिस्व में आये हस्म समूह ने मिस्र में सुरक्षाबलों पर हुई हमलों की जिम्मेदारी ली है।
शुक्रवार को भी फायोउम में इस समूह के हमले में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गयी थी जबकि तीन अन्य घायल हो गये थे।