पश्चिम बंगाल में बस के नहर में गिरने से आठ की मौत, 14 घायल
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आज एक बस के नहर में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-20 14:51 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आज एक बस के नहर में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए।
West Bengal: 7 dead, 20 injured after a bus slipped of the road in Beldanga. pic.twitter.com/lokOTkWwoz
यह हादसा उस समय हुआ, जब जिले के बेगनबारी के निकट बस चालक नियंत्रण खो बैठा। बस अमताला से बेलताला जा रही थी।
घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है और उन्हें जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। घटना के ब्यौरे की प्रतीक्षा है।