छतरपुर जिले में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के भड़ार गांव के पास ट्रेन से कटने पर एक अधेड़ की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-27 20:09 GMT
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के भड़ार गांव के पास ट्रेन से कटने पर एक अधेड़ की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि आज सुबह जानकारी मिलने पर खजुराहो-महोबा रेल लाइन में एक अधेड़ की लाश पटरी के पास मिली।
मृतक की पहिचान दयाराम अहिरबार (50) निवासी ग्राम भड़ार है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि मृतक की मृत्यु ट्रेन से कटने से हुई है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सौंप दी व मर्ग कायम कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।