मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आठ जोड़ों की हुई शादी
विकासखण्ड-बिसरख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 08 जोड़ों का विधि-विधान से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया;
ग्रेटर नोएडा। विकासखण्ड-बिसरख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 08 जोड़ों का विधि-विधान से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के 03, अन्य पिछड़ा वर्ग के 04, व सामान्य वर्ग के 01 जोड़ें ने प्रतिभाग किया । सभी जोड़े विकासखण्ड-बिसरख, दादरी के निवासी थे जिनका विधि-विधान से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह विकासखण्ड-बिसरख परिसर में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिये पहुँची अतिथि अप्रीत कौर, ब्लॉक प्रमुख, बिसरख, तेज प्रताप मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी, शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, गौतमबुद्धनगर, पूनम तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, गौतमबुद्धनगर सहित अन्य उच्चाधिकारियों का खण्ड विकास अधिकारी, विकासखण्ड-बिसरख में ससम्मान अभिनन्नदन किया गया ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह में सम्मिलित अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के जोड़ों को विवाह सामाग्री इत्यादि प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जोडों के परिवार के सदस्यों हेतु खान-पान व्यवस्था का भी उचित प्रबंध किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकासखण्ड-बिसरख में आयोजित समारोह में अप्रीत कौर, ब्लॉक प्रमुख, बिसऱख, तेज प्रताप मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. अजितेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, बिसरख, प्रज्ञा श्रीवास्तवा, खण्ड विकास अधिकारी, दादरी व अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।