मिस्र: हवाई हमले में IS के 19 सदस्यों की मौत
मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रांत में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के तीन शीर्ष नेता सहित 19 सदस्यों की मौत हाे गयी है। मिस्र की सेना ने यह जानकारी दी है;
काहिरा। मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रांत में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के तीन शीर्ष नेता सहित 19 सदस्यों की मौत हाे गयी है। मिस्र की सेना ने यह जानकारी दी है। मिस्र की सेना के इस दावे के जबाव में इस्लामिक स्टेट की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आयी है।
सेना ने अपने फेसबुक पेज पर दिये बयान में बताया कि सिनाई आधारित संगठन अंसार बीत अल मकदिस ने सैंकड़ों मिस्र की सैनिक और पुलिस की हत्या करने का दावा किया था जिसके खिलाफ हवाई हमले किये गये हैं।
सेना ने हालांकि हमले में मारे गये शीर्ष नेताओं के नाम नहीं बताये हैं लेकिन उन्होंने बताया कि इसमें से एक समूह का सबसे प्रमुख व्यक्ति जबकि दूसरा इस्लामिक कानून समिति का प्रमुख और तीसरा पूछताछ से संबंधित एक अधिकारी था। उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते दक्षिण सिनाई में सेंट कैथरीन मठ के निकट सुरक्षाबलाें पर किये गये हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।