छत्तीसगढ़ सरकार को पंजाब की एजुकेशन सोसायटी ने लगाया 3.71 करोड़ का चूना धोखाधड़ी का केस

राज्य सरकार को पंजाब की एक एजुकेशन सोसायटी द्वारा 3.71 करोड़ रुपये का चूना लगाया जाने का मामला प्रकाश में आया है;

Update: 2022-11-05 20:18 GMT

रायपुर। राज्य सरकार को पंजाब की एक एजुकेशन सोसायटी द्वारा 3.71 करोड़ रुपये का चूना लगाया जाने का मामला प्रकाश में आया है। राखी थाने की पुलिस ने शिकायत पर सोसायटी के डायरेक्टर राकेश मोहन और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

थाना प्रभारी एलपी जायसवाल ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका विकास मिशन का नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में दफ्तर है। दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिशन को राशि देती है।

वर्ष 2018.19 में पंजाब की श्री ओम प्रकाश बंसल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी को मिशन ने दो प्रोजेक्ट पूरा करने का जिम्मा सौंपा था। पहला प्रोजेक्ट के तहत बस्तर, रायपुर और दूसरे में बलौदाबाजार, दुर्ग,महासमुंद, धमतरी जिले के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने प्रशिक्षण देना था। इसके लिए मिशन ने सोसायटी को 3.71 करोड़ रुपये एडवांस में दिए थे।

सोसायटी ने बैंक गारंटी के तौर पर 1.50 करोड़ रुपये जमा किए थे। सोसायटी को वर्ष 2021.22 में प्रशिक्षण का काम पूरा कर लेना था। सोसायटी तय समयसीमा में काम पूरा नहीं कर पाई। साथ ही पता चला कि कई जिलों में प्रशिक्षण का काम शुरू ही नहीं किया था। 

नोटिस का नहीं दिया जवाब

एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी को राज्य ग्रामीण आजीविका विकास मिशन ने हाल ही में एड़वांस में दिए गए 3.71 करोड़ रुपये वापस लौटाने नोटिस जारी किया गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मिशन के अधिकारियों ने बैंक गारंटी की जमा राशि जब्त कर कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News