शिक्षा रोजगार परक के साथ राष्ट्र को नई दिशा प्रदान करने वाली हो : शर्मा
नॉलेज पार्क-एक स्थित हरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नॉलॉजी ने अपना 19वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया;
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-एक स्थित हरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नॉलॉजी ने अपना 19वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. महेश शर्मा, संस्कृति एवं पर्यावरण मंत्री, भारत सरकार एवं धीरेन्द्र सिंह विधायक, जेवर व तेजपाल नागर, विधायक दादरी, गौतमबुद्ध नगर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चैयरमैन हेम सिंह बंसल के साथ मिलकर किया।
इस अवसर पर डॉ. महेश शर्मा ने संबोधन में तकनीकी व प्रबंधन शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शिक्षा विद्यार्थियों को ऐसी मिलनी चाहिए जो रोजगारपरक होने के साथ-साथ समाज में अच्छे नागरिक तैयार करने के साथ ही राष्ट्र को नई दिशा और अपनी विशिष्ट पहिचान बनाने में अपना योगदान दे सके।
उन्होंने भारत सरकार द्वारा देश के नवयुवकों एवं विद्यार्थियों के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों द्वारा चलाई गई रोजगार, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा की योजनाओं एवं नीतियों से भी अवगत कराया, और बताया कि देश में शिक्षित नवयुवकों के लिए बहुत सारे रोजगार उपल्ब्ध कराए जा रहे हैं और आने वाले कुछ ही वर्षों में हमारा भारत सर्वश्रेष्ठ भारत होगा, जिसमें आप जैसे होनहार विद्यार्थियों की अत्यन्त आवश्यकता है।
इस अवसर पर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे देश के नौजवानों यदि आप इस विद्यार्थी जीवन में जितनी योग्यता एवं निपुणता हासिल कर लोगें उतना ही आपका आने वाला भविष्य सुखमय एवं श्रेष्ठ होगा व यही उच्चता के शिखर पर पहुंचने का मूल मंत्र है।