ऊर्दू अखबार के संपादक का निधन
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रकाशित होने वाले उर्दू दैनिक समाचार पत्र मशरिकी आवाज़ के सम्पादक मोहम्मद ज़की का शनिवार की रात दिल्ली में निधन हो गया।
By : एजेंसी
Update: 2019-10-20 13:36 GMT
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रकाशित होने वाले उर्दू दैनिक समाचार पत्र मशरिकी आवाज़ के सम्पादक मोहम्मद ज़की का शनिवार की रात दिल्ली में निधन हो गया।
वो 80 साल के थे और पिछले कई दिनो से बीमार थे । पारिवारिक सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार सोमवार को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया जायेगा ।
मोहम्मद ज़की की एक बेटी अमेरिका में है और वो सोमवार को दिल्ली पहुँचेगी । ज़की प्रदेश के वरिष्ठतम पत्रकारों में एक थे । उन्होंने उर्दू और हिन्दी पत्रिकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनायी । उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो पुत्रियां हैं ।