रिपोर्टर रचना खैरा पर मामला दर्ज होने पर एडिटर्स गिल्ड ने की निंदा
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने यूआईडीएआई की ओर से ट्रिब्यून की रिपोर्टर रचना खैरा पर मामला दर्ज कराने की आज कड़े शब्दों में निंदा की।;
नयी दिल्ली। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने यूआईडीएआई (यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ओर से ट्रिब्यून की रिपोर्टर रचना खैरा पर मामला दर्ज कराने की आज कड़े शब्दों में निंदा की।
एडिटर्स गिल्ड ने मामला दर्ज करवाने के फैसले को अनुचित, अन्यायपूर्ण और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है।
यूआईडीएआई को पत्रकार को धमकाने की जगह आधार डेटा लीक के मामले की पूरी जांच करवानी चाहिए थी।
गिल्ड ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और पत्रकार के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लिया जाए।गौरतलब है कि अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून ने तीन जनवरी को एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें दावा किया गया था कि कई गिरोह पैसे लेकर आधार डेटा लीक कर रहे हैं।
मामले का खुलासा होने पर यूआईडीएआई ने आधार डेटा लीक होने की संभावना से इन्कार कर दिया था। यूआईडीएआई ने मामले का खुलासा करने वाली पत्रकार रचना खैरा के खिलाफ आज विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है।
इससे पहले कांग्रेस ने कहा कि आधार के संबंध में मोदी सरकार ‘तानाशाही सोच’ के साथ काम कर रही है। जो लोग आधार से संंबंधित कमियां लेकर सामने आते हैं, सरकार उन्हें दूर नहीं करती बल्कि लोगों काे दंडित करने में लग जाती है।