पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हमला, टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी टीम

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के यहां रेड डालने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर लगभग 300 लोगों ने अचानक हमला बोल दिया;

Update: 2024-01-05 10:50 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के यहां रेड डालने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर लगभग 300 लोगों ने अचानक हमला बोल दिया। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापा मारने पहुंची थी।

शुक्रवार यानी आज सुबह-सुबह प्रवर्तन की टीम छापेमारी के लिए पहुंची ही थी, अचानक लोगों ने हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार 200 से 300 लोगों ने अचानक ईडी के अधिकारियों को अर्धसैनिक बलों को घेर लिया। इस दौरान भीड़ ने अधिकारियों की गाड़ियों के साथ भी तोड़फोड़ की। अभी तक के अपडेट के अनुसार में हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

बता दें कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर ईडी, केंद्रीय बलों के साथ पहुंची थी। ईडी टीम शाहजहां के घर का ताला तोड़ रही थी। तभी गांव वाले इकट्ठा हो गए और ईडी की टीम पर धावा बोल दिया।

उपद्रवियों ने ईडी अधिकारियों को इलाके से हटाने की कोशिश की। उपद्रवियों ने अर्धसैनिक बलों की की गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। इस अटैक में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

फिलहाल गांव वालों ने ईडी को खदेड़ दिया।

Full View

Tags:    

Similar News