ईडी ने की सीएम वीरभद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई, कांग्रेस को झटका
हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।;
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त कर ली है। वीरभद्र सिंह के चेहरे पर ही कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।
विधानसभा चुनाव के ऐलान के ठीक एक दिन बाद ही प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉड्रिंग के मामले में सीएम वीरभद्र सिंह उनकी पत्नी, बेटे और बेटी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई के तहत ईडी ने वीरभद्र सिंह के परिवार की 5.6 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है। इनमें वीरभद्र के बेटे विक्रमादित्य के दिल्ली के डेरा मंडी स्थित 4.2 करोड़ का फार्म हाउस भी शामिल है। आपको बतादें कि ईडी ने 2015 में वीरभद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था, तब से लेकर अब तक वीरभद्र परिवार के 40 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। वहीं अब 31 अक्टूबर को आय से अधिक संपत्ति के मामले में वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह की पेशी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में होनी है. वीरभद्र सिंह पर सीबीआई ने आरोप लगाया है कि उनकी संपत्ति उनकी आमदनी से ज्यादा है। वैसै चुनावी समर में वीरभद्र सिंह के खिलाफ हुई ये कार्रवाई कांग्रेस के झटका है, क्योंकि सूबे में विपक्षी दल बीजेपी अब इसे मुद्दा बनाकर राज्य सरकार को घेरेगी. और सत्ता पर काबिज़ होने की कोशिश करेगी।