बैंक से धोखाधड़ी को लेकर कोलकाता में ईडी के छापे

ईडी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में धोखाधड़ी करके कई बैंकों से लगभग 2672 करोड़ रूपये कर्ज लेने वाले गणेश ज्वेलर्स हाउस के निदेशकों के घरों और कार्यालय पर गुरुवार को छोपे मारे;

Update: 2019-02-01 02:16 GMT

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में धोखाधड़ी करके कई बैंकों से लगभग 2672 करोड़ रूपये कर्ज लेने वाले गणेश ज्वेलर्स हाउस के निदेशकों के घरों और कार्यालय पर गुरुवार को छोपे मारे। 

अधिकारिक सूत्रों के यहां बताया कि ईडी के अधिकारियों ने शहर और पड़ोसी क्षेत्रों में गणेश ज्वेलर्स हाउस के मुख्य कार्यालय, शाखा कार्यालयों और निदेशकों के निवासों पर छापे मारकर कई दस्तावेज़ जब्त किये। 

अधिकारियों ने कहा,“ ईडी के अधिकारियों ने टॉलीगुंग, गरियाहाट, कालीघाट और अन्य स्थानों पर छापे मारे है। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये। आरोप है कि इस गणेश ज्वेलर्स हाउस कंपनी ने 25 बैंको से कर्ज ले रखे हैं जिनमें ज्यादातर राष्ट्रीयकृत बैंक है। 

ईडी ने बैंकों से शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की कार्रवाई की।

Full View

Tags:    

Similar News