बाबा सिद्दीकी के 5 ठिकानों पर ईडी का छापा

विधायक बाबा सिद्दीकी के पांच ठिकानों पर और सिद्दीकी के सहयोगी भवन निर्माता रफीक मकबूल कुरैशी के यहां पश्चिमी उपनगर के बान्द्रा के एसआरए योजना में 100 करोड रुपये के कथित घोटाला के मामले में आज छापा मार;

Update: 2017-05-31 15:56 GMT

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के पांच ठिकानों पर और सिद्दीकी के सहयोगी भवन निर्माता रफीक मकबूल कुरैशी के यहां पश्चिमी उपनगर के बान्द्रा के एसआरए योजना में 100 करोड रुपये के कथित घोटाला के मामले में आज छापा मारा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सिद्दीकी के पांच ठिकानों पर तथा कुरैशी के यहां बान्द्रा स्थिति झोपडी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) योजना में झोपडी में रहने का फर्जी दस्तावेज बना कर लगभग 100 करोड रूपये की कमाई की।

इस कमाई में से कुरेशी ने एक निश्चित रकम सिद्दीकी को भी दिया। छापेमारी अभी भी जारी है।
 

Tags:    

Similar News