देश में ED, IT, CBI का राजनीत‍िक इस्‍तेमाल क‍िया जा रहा है- अशोक गहलोत

विधानसभा चुनावों को लेकर राजस्थान के टिकटों की सूची फाइनल करवाने के लिए दिल्ली बैठे सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सियासी हलकों में चल रहे तमाम सवालों के जवाब दिए।;

Update: 2023-10-19 15:11 GMT

विधानसभा चुनावों को लेकर राजस्थान के टिकटों की सूची फाइनल करवाने के लिए दिल्ली बैठे सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सियासी हलकों में चल रहे तमाम सवालों के जवाब दिए। 

सीएम अशोक गहलोत बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा की-  अज‍ित पवार पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए और फ‍िर उन्‍हें सरकार में शामिल कराकर व‍ित्‍त व‍िभाग दे द‍िया। ये पहले आरोप लगाते हैं और फ‍िर BJP जॉइन कराकर अपनी वॉश‍िंग मशीन में सब धुल देते हैं।

ED, CBI और IT एजेंस‍ियों के अधिकारी देश के लिए शपथ लेते हैं, इसलिए उनका काम देश के प्रति और निष्पक्ष होना चाहिए। मणिपुर कई महीनों से जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री जी को वहां जाने की फुर्सत नहीं है। प्रधानमंत्री जी छापे डलवाने में व्यस्त हैं।

 

आज देश में ED, IT, CBI का राजनीत‍िक इस्‍तेमाल क‍िया जा रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरे देश को इन एजेंस‍ियों पर गर्व है, लेक‍िन आज जो हो रहा है इससे इनकी क्रेड‍िब‍िल्‍टी कम हो रही है। मैं इन तीनों एजेंस‍ियों से म‍िलना चाहता हूं। मैं इन्‍हें बताना चाहता हूं क‍ि इनकी क्रेड‍िब‍िल्‍टी नीचे जा रही है, जोक‍ि नहीं होना चाह‍िए।

 

 

Tags:    

Similar News