आर्थिक बरबादी को चुपचाप नहीं सहा जाएगा : राहुल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सरकार पर आर्थिक बरबादी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि इसे चुपचाप नहीं सहा जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-07 23:39 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सरकार पर आर्थिक बरबादी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि इसे चुपचाप नहीं सहा जाएगा।
श्री गांधी ने देर शाम एक ट्वीट में कहा कि भारत का आर्थिक कुप्रबंधन एक त्रासदी है जिससे करोड़ों परिवार बरबाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा, “ इसे चुपचाप नहीं सहा जाएगा। ”
गौरतलब है कि श्री गांधी मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कटु आलोचक रहे हैं। उन्होंने जीएसटी लागू करने की प्रक्रिया, नोटबंदी और विनिवेश नीति का कड़ा विरोध किया है।