एएफसी बैठक में हिस्सा ले सकते हैं ईस्ट बंगाल व मोहन बागान
भारत के दो दिग्गज फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल और मोहन बागान अपने पहले के रुख से यूटर्न लेते हुए सात जून को होने वाली एशियन फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं;
कोलकाता। भारत के दो दिग्गज फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल और मोहन बागान अपने पहले के रुख से यूटर्न लेते हुए सात जून को होने वाली एशियन फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। कुआलालम्पुर स्थित एएफसी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में भारतीय फुटबाल के भविष्य पर चर्चा की जाएगी।
इससे पहले इन दोनों क्लबों ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजक फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड के खिलाफ एक-दूसरे से हाथ मिलाया था और लीग में शामिल होने के लिए फ्रेंचाइजी फीस में छूट न देने और सेंट्रल पूल से धन ना मिलने पर पैसे वाली इस लीग को बाधित करने की चेतावनी दी थी।
साथ ही इन दोनों दिग्गज क्लबों ने कहा था कि अगर अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने इनकी बात नहीं मानी तो यह दोनों क्लब सात जून को होने वाली एएफसी की बैठक का बहिष्कार करेंगे।
लेकिन, बुधवार को पटेल से जवाब न मिलने के बाद भी दोनों क्लबों ने अपने कड़े रुख में नरमी दिखाई।
ईस्ट बंगाल के सहायक महासचिव शांतिरंजन दासगुप्ता ने आईएएनएस से कहा, "अभी की स्थिति में हम सात जून को होने वाली एएफसी की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। बातचीत जारी है और हमें एएफसी से आमंत्रण भी मिला है। मैं नहीं जानता की पटेल के साथ एक और बैठक होगी या नहीं। हम बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।"
दूसरी तरफ मोहन बागान ने कहा कि बैठक में हिस्सा लेने पर अंतिम फैसला शनिवार को लिया जाएगा, अधिक संभावना बैठक में शामिल होने की ही है।
मोहन बागान के महासचिव अंजन मित्रा ने कहा, "हम बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। लेकिन, इस पर अंतिम फैसला शनिवार को लिया जाएगा।"