कश्मीर घाटी में भूकंप के झटके महसूस किये गये
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-29 10:58 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल देर रात घाटी में भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गयी है।
उन्होंने कहा कि ठंड होने के बावजूद महिलाओं और बच्चों समेत सभी लोग घरों से बाहर आ गये। उन्होंने कहा कि इसका केंद्र हिन्दूकुश क्षेत्र में अफगानिस्तान में 36.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.5 डिग्री पूर्वी देशांतर में जमीन से 100 किलोमीटर की गहरायी में था। इसमें किसी के मरने अथवा संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।