दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता रही 2.8

राजधानी दिल्ली आज एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठी है;

Update: 2021-01-28 10:22 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली आज एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठी है। आज गुरुवार को सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता इतनी कम थी लोगों को पता भी नहीं चला। जी हां रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.8 मापी गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 9.17 बजे पश्चिमी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि इस भूकंप का केंद्र नई दिल्‍ली से 2.8-8 किलोमीटर उत्‍तर-पश्चिम में था।


खास बात ये हैं कि राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते में आया ये तीसरा भूकंप हैं। हालांकि इसकी तीव्रता इतनी कम रही है कि किसी को न ही कोई नुकसान हुआ है और न ही महसूस हुआ है। बता दें कि आज से पहले इससे पहले, 26 जनवरी को साउथ-वेस्‍ट दिल्‍ली में झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता 1.9 थी। दक्षिण-पश्चिम दिल्‍ली में ही 22 जनवरी को भी इतनी ही तीव्रता का भूकंप आया था। वैसे देखा जाए तो साल 2020 में राजधानी में सबसे ज्यादा भूकंप आए हैं।

वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर राजधानी दिल्ली में अधिक तीव्रता वाला भूकंप आया तो काफी नुकसान हो सकता है । फिलहाल डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि इस भूकंप की तीव्रता इतनी भी नहीं थी की इसे कोई महसूस कर पाए।

 

Tags:    

Similar News