नेपाल के धारचूला में भूकंप के झटके

नेपाल के धारचूला तथा आस-पास के पर्वतीय जिलों में रविवार काे दोपहर बाद भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किये गए;

Update: 2018-11-12 01:01 GMT

धारचूला। नेपाल के धारचूला तथा आस-पास के पर्वतीय जिलों में रविवार काे दोपहर बाद भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गयी। भूचाल के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। 

काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट में सुरखेत स्थित भूकंप सर्वे सेंटर के हवाले से बताया गया है कि भूकंप का केंद्र भारत के उत्तराखंड के खेला में था। भूकंप के झटके 1252 बजे पर्वतीय जिलों में महसूस किये गये। खेला खलांगना मुख्यालय दारचूला से 16 किलोमीटर दूर है।

भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग दहशत में अपने-अपने घरों से बाहर खुले मैदान में निकल आये। अभी तक कहीं से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। 

Full View

Tags:    

Similar News