कश्मीर में भूकंप के झटके
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर समेत पूरी कश्मीर घाटी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-23 11:59 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर समेत पूरी कश्मीर घाटी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। सूत्रों के अनुसार आज सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जो कुछ सेकेंड तक रहे। भूकंप से घबराकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
इस भूकंप के केन्द्र के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।