भूकंप के झटकों से फिर डोली फिलीपींस की धरती
फिलीपींस के क्यूज़ोन प्रांत में मंगलवार को भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किये गए;
By : एजेंसी
Update: 2025-05-27 23:46 GMT
मनीला। फिलीपींस के क्यूज़ोन प्रांत में मंगलवार को भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किये गए। फिलीपींस ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान के मुताबिक स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:17 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गयी।
भूकंप का केंद्र क्वेजपन प्रांत के जनरल नाकर से लगभग 24 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में छह किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप के झटके फिलीपींस की राजधानी मनीला में भी महसूस किए गये।