जापान के फुकुशिमा प्रांत में आया भूकंप, तीव्रता 5.3

जापान के फुकुशिमा प्रान्त में आज भूकंप का झटका महसूस हुआ । उसकी तीव्रता 5.3 स्केल तक नापी गई । मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।;

Update: 2020-05-19 12:46 GMT

टोक्यो । जापान के फुकुशिमा प्रान्त में आज भूकंप का झटका महसूस हुआ। उसकी तीव्रता 5.3 रिचर स्केल तक नापी गई। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) का हवाला देते हुए कहा, "भूकंप का केंद्र समुद्र तट से दूर था। जिसका उपरिकेंद्र 50 किमी नीचे गहराई में था।"

अभी तक मौसम एजेंसी ने अपतटीय क्षेत्र में भूकंप के बाद कोई सुनामी की चेतावनी या सलाह जारी नहीं की है।

भूकंप में अभी तक कोई भी छोटी या बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली है।

जापान के परमाणु प्रहरी ने अभी तक फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र या पड़ोसी मियाके प्रान्त में ओनागावा परमाणु ऊर्जा संयत्र में अनियमितता या असामान्यता के बारे में कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

Full View

Tags:    

Similar News