जनता को न पहले कुछ दिया तो अब क्या देगी सरकार : अखिलेश

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा का बजट महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाता है;

Update: 2023-02-01 18:46 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का बजट महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाता है।

संसद में आज पेश किये बजट प्रस्ताव को निराशाजनक बताते हुये श्री यादव ने कहा“ भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी।”

उन्होने कहा कि भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।

सपा अध्यक्ष ने इटावा लायन सफारी का वीडियो शेयर करते हुये ट्वीट किया “ शायद इटावा लायन सफ़ारी का ये सच्चा परंतु भूखा शेर इसलिए ग़ुस्से में है क्योंकि भाजपा सरकार ने न तो उसके भोजन व रखरखाव के लिए सही बजट दिया और न ही जोड़तोड़ कर बनाये गये उसके ‘मेक इन इंडिया’ के लौह-प्रतीक को मान देते हुए पिछले 10 साल में कोई मैन्यूफ़ैक्चरिंग यूनिट यूपी में लगाई।”

Full View

Tags:    

Similar News