कांग्रेस के टिकट से इनकार के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे दत्ता
कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए वाईएसवी दत्ता ने पार्टी टिकट नहीं मिलने के बाद 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कादुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया;
कडुर। कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए वाईएसवी दत्ता ने पार्टी टिकट नहीं मिलने के बाद 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कादुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया।
श्री दत्ता ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा,“मैंने पांच दशकों तक पार्टी की सेवा के बाद जद (एस) छोड़ी तो मुझे कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीद थी। लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ इससे मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंची। उन्होंने कहा कि मेरे पास न तो पैसा है और न ही जाति का समर्थन , लेकिन लोगों का प्यार है।”
उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद 13 अप्रैल को नामांकन भरने का फैसला लेंगे।
श्री दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री व जद (एस) प्रमुख एच डी देवेगौड़ा के करीबी सहयोगी है और अपने निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की घटती संभावनाओं को भांपते हुए जद (एस) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी छोड़ने से पहले श्री देवेगौड़ा से मुलाकात की और उन्हें अपने फैसले की जानकारी दी।