डूटा चुनाव आज नहीं होंगी कॉलेज में पढ़ाई
दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) के लिए कल गुरूवार को हो रहे चुनाव को ध्यान में रखते हुए 31 अगस्त को सभी कॉलेज में क्लासेस को निरस्त कर दिया गया है;
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) के लिए कल गुरूवार को हो रहे चुनाव को ध्यान में रखते हुए 31 अगस्त को सभी कॉलेज में क्लासेस को निरस्त कर दिया गया है। चुनाव अधिकारी प्रो. उज्ज्वल कुमार सिंह ने कॉलेजों के प्रिंसिपल, डीन, हैड को पत्र जारी करते हुए आग्रह किया है कि डूटा चुनाव के मद्देनजर पहले से चली आ रही परम्परा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज, विभाग, डीन एक दिन शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रखें।
डूटा के लिए मतदान सुबह 10बजे से सायं 5.30 बजे तक आर्ट्स फैकेल्टी, नॉर्थ कैम्पस, दिल्ली यूनिवर्सिटी में होगा। गुरूवार को मतदान के बाद 6.30 बजे से अध्यक्ष पद के लिए तथा 15 अन्य सदस्यों की मतगणना का कार्य आर्ट्स फैकेल्टी, नार्थ कैम्पस में शुरू हो जाएगा और परिणाम देर रात तक 10 से 11 बजे के बीच आने की संभावना है। मतगणना के समय बाहरी व्यक्ति व मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। चुनाव प्रचार पूरी तरह से कल शाम को ही बंद कर दिया था। आज उम्मीदवारों ने अपने-अपने कॉलेजों में जाकर वोट डालने की अपील की व अपने लिए वोट मांगे।
डीयू में डूसू से पहले सरगर्मियां बढ़ी
डूसू चुनाव से पहले दिल्ली विश्विद्यालय के नॉर्थ कैंपस में सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं और आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओ ने विश्वविद्यालय से जुड़ीं छात्रों की मांगो को लेकर रैली की। सप्लीमेंट्री परीक्षा की दोबारा शुरु की जाएं, सभी बाहरी छात्रों को हॉस्टल की सुविधा मिले, पेइंग गेस्ट मालिकों की मनमानी रोकने को पीजी रेगुलेशन एक्ट बनाने, यूनिवर्सिटी स्पेशल बस दोबारा शुरू करने, साउथ एवं नार्थ कैम्पस को क्लोज्ड एवं कॉम्पैक्ट बनाने, दिल्ली मेट्रो में भी छात्रों को रियायती पास की सुविधा, कैंटीन में सस्ता व पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई।
विद्यार्थी परिषद् की इस रैली में नार्थ कैंपस विभाग, पूर्वी विभाग, मध्य विभाग एवं रोहिणी विभाग के विभिन्न कॉलेज से छात्रो ने भाग लिया। एबीवीपी छात्रों की इन मांगो को काफी समय से उठाती रही है। हजारों छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए जिनको कई छात्र नेताओं द्वारा सम्बोधित किया गया। एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने छात्रों की मांगो को लेकर कई प्रदर्शन किए हैं और आज की इस रैली में छात्रों की भागीदारी बताती है कि इन मांगों के समर्थन में सभी एकजुट हैं।