दशहरे का त्यौहार पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा

  गुजरात में नौ दिनों तक नवरात्रि की धूम के बाद आज राज्य भर में विजयादशमी अथवा दशहरा का त्यौहार पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है;

Update: 2017-09-30 14:10 GMT

अहमदाबाद।  गुजरात में नौ दिनों तक नवरात्रि की धूम के बाद आज राज्य भर में विजयादशमी अथवा दशहरा का त्यौहार पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

राज्यपाल ओ पी कोहली तथा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी प्रदेशवासियों को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने वाले इस पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

 रूपाणी ने राजधानी गांधीनगर में अपने आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के समय से शुरू हुई शस्त्र पूजा की परंपरा के तहत पत्नी अंजलीबेन के साथ शस्त्र पूजा की।

आज राज्य भर में दशहरे के अवसर पर खाये जाने वाले फाफडा जलेबी की मध्यरात्रि के बाद से ही खूब बिक्री हो रही है। शुभ समझे जाने वाले इस दिन पर वाहनों की भी जबरदस्त बिक्री हो रही है। शाम को विभिन्न स्थानों पर रावण के पुतले जलाये जायेंगे। 
 

Tags:    

Similar News