पिछले 24 घंटे के दौरान देश में आए कोरोना के 2.38 लाख से ज्यादा नए मामले, 310 लोगों की हुई मौत

कोरोना की बेकाबू रफ्तार देश में जारी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.38 लाख मामले सामने आए हैं;

Update: 2022-01-18 09:44 GMT

नई दिल्ली। कोरोना की बेकाबू रफ्तार देश में जारी है।  देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.38 लाख मामले सामने आए हैं। 310 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं, एक दिन में कोरोना से ठीक होकर 157421 लोग घरों को लौट गए हैं।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1736628 हो गई है। कुल रिकवरी 35394882 की हुई है।

जबकि कोरोना से अबतक 486761 लोगों की जान चली गई है।

Full View

Tags:    

Similar News