दुर्गोत्सव समिति के द्वारा डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
स्थानीय नयापारा वार्ड में ज्योति दुर्गोत्सव महिला मंडल व बजरंग सेना के व्दारा दिनांक 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के पावन अवसर पर ,डांस प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया;
भाटापारा। स्थानीय नयापारा वार्ड में ज्योति दुर्गोत्सव महिला मंडल व बजरंग सेना के व्दारा दिनांक 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के पावन अवसर पर ,डांस प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया ,जिसमें 05 वर्ष से 18 वर्ष के बालक बालिका वर्ग के लोगो ने भाग लेकर ,डांस की उत्कृष्ट व अनुपम प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों के एक जगह बैठने हेतु विवष कर दिया ।
इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथी के रूप में डॉ बसंत भृगु पूर्व नपा अध्यक्ष, विषेषअतिथी में पूर्व पार्षद व आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गणेषसिंह ध्रुव, पार्षद नान्हू सोनी,एवं वरिष्ठ कांग्रेसी अषोक तिवाडी ,निर्णायक सुरेष ध्रुव कोडियोग्राफर , पूर्व पार्षद सतरूपा ध्रुव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागीयों ने अपने डांस से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया ।
मुख्यअतिथी के उदबोधन में डॉ बसंत भृगु ने कहा कि यह पर आयोजित कार्यक्रम एक परिवार की भांति लग रहा है ,जो कि एक शांत वातावरण में कार्यक्रम में सभी वार्ड वासी एकजुट होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर रहे है । मै कार्यक्रम के सफलता के लिये उपस्थित लोगों ,आयोजक टीम के सदस्यों को बधाई देता हूं ,कार्यक्रम की सफलता के लिये आभार प्रदर्षन ज्योति दुर्गोत्सव समिति के प्रमुख सतरूपा ध्रुव ने उपस्थित अतिथीयों एवं नयापारावार्ड वासियों का आभार व्यक्त की ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से शुभम तिवारी, कृष्णा यदु राजा साहू, जसपाल ध्रुव, लाखन ध्रुव, रामायण ध्रुव,बॉबी ध्रुव, निखिल यादव ,षिवम ध्रुव, रितेष यादव रितेन्द्र यादव ,रविरजक, ओम सिंहध्रुव, राकेष ध्रुव, चंदनध्रुव, राजेष ध्रुव महिला मंडल में अहिल्या ध्रुव, सुषीला रजक, राधिका यादव, कुमारी साहू, कुमारी पावनकर, शांति वर्मा, कुमारी देवांगन, कुुंतीध्रुव, सीमा शाह, गंगासाहू, सावित्री शामिल थे।
व, सुलोचना ध्रुव, रोहणी रजक,मंजू ध्रुव, सहोदरा ध्रुव,तीजन ध्रुव,पुनिया यदु, रमषीला यादव । मंच का संचालन कर्ता जय सिंह ध्रुव ।
फोटो - बीपीटी 01 ,02 व 03