डीपीएस के प्राचार्य एवं 12 शिक्षकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी नहीं ,छात्र वर्ग में आक्रोश

दुर्ग ! डीपीएस भिलाई के प्राचार्य एवं 12 शिक्षकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हो जाने के बावजूद गिरफ्तारी न किये जाने को लेकर छात्र वर्ग में आक्रोश बढ़ रहा है।;

Update: 2017-04-08 00:40 GMT

छात्र संगठनों ने फिर खोला मोर्चा, आंदोलन की तैयारियां

दुर्ग ! डीपीएस भिलाई के प्राचार्य एवं 12 शिक्षकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हो जाने के बावजूद गिरफ्तारी न किये जाने को लेकर छात्र वर्ग में आक्रोश बढ़ रहा है। छात्र संगठनों ने एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन को और भी उग्र किये जाने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि उक्त विद्यालय मेें एक नाबालिग छात्रा के साथ अत्यंत घृणित छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आई थी। इस पीडि़ता की  पहचान डीपीएस के प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा उजागर देने से मामला और भी सनसनी खोज हो गया था। न्यायालय द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर एफआईआर करने के निर्देश पर एफआईआर तो कर दी गई मगर अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। छात्र संगठनों में इसे जिला एवं पुलिस प्रशासन की उदासीनता एवं लापरवाही ठहराया है। प्राचार्य और शिक्षकगण अभी तक अपने पद पर बने हुए है। यह जानकारी देते हुए युवा जनता कांग्रेस व छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी, मनोज पाण्डेय, जिला अध्यक्ष आशुतोष पांडे, अजितेश मिश्रा, अंकित सिंह ने कहा है कि प्राचार्य व शिक्षकों के पुतला दहन व अन्य विरोद प्रदर्शन के बाद वेे लोग आज गृहमंत्री से मिलकर गिरफ्तारी की मांग करेगें। मांग जब तक पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।
इस आंदोलन में जोगी कांग्रेस के विनोद गुप्ता, डी.कृष्णा, मनोज गोयल, विजय जिंदल, शाहीद हुसैन, करन सिंह रेखी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।  उपरोक्त प्रकरण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला महासचिव सोनू साहू एवं अभिषेक मिश्रा
के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मांग पूरी न होने पर भारछसं ने भी जिला प्रशासन के विरूद्ध जबर्दस्त आंदोलन छेडऩे की बात कही।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से विभोर  दुरगकर, आशीष अग्रवाल, सिद्धांत, पलाश सागर चंद्राकर, अमन रेखी, सन्नी हंस, अमरेश गिरी, पवन प्रीत, गुरूमुख सिंह, कुलदीप, अर्जुन, आकाश वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News