कोरोना वायरस के चलते आम मरीजों के इलाज में हो रही है लापरवाही: अखिलेश

समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आराेप लगाया है कि कोरोना वायरस के डर से आम लोगों के इलाज में लापरवाही हो रही;

Update: 2020-04-08 12:31 GMT

लखनऊ । समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आराेप लगाया है कि कोरोना वायरस के डर से आम लोगों के इलाज में लापरवाही हो रही है।
 यादव ने कहा कि सरकार को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण देकर ये सुनिश्चित करें कि कोरोना वायरस के डर से मेडिकल स्टाफ किसी मरीज क उपेक्षा न करें।

सपा अध्यक्ष ने ट्वीटकर कहा “ये दुखद है कि कानपुर के एक डॉक्टर को एंबुलेंस की अनुपलब्धता और हैलेट हॉस्पिटल में स्ट्रेचर व अन्य चिकित्सीय सहायता के अभाव में अपना बेटा खोना पड़ा. सरकार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण देकर ये सुनिश्चित करे कि कोरोना की आशंका के डर से मेडिकल स्टाफ़ किसी भी मरीज़ की उपेक्षा न करे।”

ये दुखद है कि कानपुर के एक डॉक्टर को एंबुलेंस की अनुपलब्धता और हैलेट हॉस्पिटल में स्ट्रेचर व अन्य चिकित्सीय सहायता के अभाव में अपना बेटा खोना पड़ा.

सरकार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण देकर ये सुनिश्चित करे कि कोरोना की आशंका के डर से मेडिकल स्टाफ़ किसी भी मरीज़ की उपेक्षा न करे.

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 8, 2020

Full View

Tags:    

Similar News