किसान आंदोलन के चलते एक जोड़ी ट्रेन निरस्त, कई का मार्ग बदला

पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण एक जोडी ट्रेन निरस्त करते हुए कुछ के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है;

Update: 2021-03-11 08:58 GMT

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण एक जोडी ट्रेन निरस्त करते हुए कुछ के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि दरभंगा से 11 मार्च को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष ट्रे तथा अमृतसर से 13 मार्च को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया कि अमृतसर से 11 मार्च को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते तथा जयनगर से 11 मार्च को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News