उप्र: बरेली में तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के बारादरी क्षेत्र में आज अवैध रुप से पोल लगाते समय तीन मजदूरों की करंट लगने से मृत्यु हो गयी और दो मजदूर झुलस गए;

Update: 2019-01-29 19:24 GMT

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के बारादरी क्षेत्र में आज अवैध रुप से पोल लगाते समय तीन मजदूरों की करंट लगने से मृत्यु हो गयी और दो मजदूर झुलस गए हैं । तीनो मजदूर आपस में ससुर ,दामाद और पुत्र हैं। 

पुलिस अधीक्षक (सिटी) अभिनन्दन सिंह ने बताया कि क्रिटिकल कालोनी में मेसर्स रिलाएंस जिओ इंफोकॉम के ठेकेदार द्वारा अनधिकृत रूप से पोल लगाया जा रहा था। पोल लगते समय बिजली बंद नहीं की गई और न ही सुरक्षा मानकों का प्रयोग नहीं किया गया।

उन्होंने बताया कि पोल लगाते समय वह बिजली तार के संपर्क में आ गया और पांच मजदूर उसकी चपेट में आ गये । हादसे में मौके पर ही सुभाष (40) ,उदय वीर (30) और 25 वर्षीय अनूप 25 की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दो मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में बरेली के 33 /11 केवी स्टेशन हरु नगला के अवर अभियंता मनी राम ने बरेली

के बारादरी थाने में मेसर्स रिलाएंस जिओ इंफोकॉम लिमिटिड और ठेकेदार विजय शर्मा और वंशीधर कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News