खुर्जा पुलिस की सक्रिय भूमिका के चलते नाकाम हुई शहद लूट की वारदात
बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में NH91 पर एक खेत में हुई थी लूट।मधुमक्खी पालकों को खेत में बंधक बनाकर लाखों के शहद की लूट कर रहे थे लूटेरों;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-30 22:13 GMT
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में NH91 पर एक खेत में हुई थी लूट।मधुमक्खी पालकों को खेत में बंधक बनाकर लाखों के शहद की लूट कर रहे थे लूटेरों। गस्त कर रही पुलिस को अपनी तरफ़ आता देख भाग खड़े हुए बदमाश।खुर्जा कोतवाली प्रभारी ने घेराबंदी कर 4 लूटेरे माल के साथ किये गिरफ्तार।अन्य 3 लूटेरे पुलिस को चकमा देकर मौके फरार होने में हुए कामयाब।