दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी से सेवा प्रभावित
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार दोपहर बाद सिग्नल में खराबी आने से सेवा प्रभावित हुई, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-06 02:17 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार दोपहर बाद सिग्नल में खराबी आने से सेवा प्रभावित हुई, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक यात्री ने कहा, "करोल बाग और द्वारका के बीच खंड पर यह तकनीकी खराबी हुई, जिसके कारण कुछ समय के लिए सेवा में विलंब हुआ।"
मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा कि इस खंड पर परिचालन थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ लेकिन ब्लू लाइन पर कहीं भी नेटवर्क प्रभावित नहीं हुआ है।