राजद के रवैये के चलते महागठबंधन में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता: रामविलास पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने बिहार में महागठबंधन के साथ उनकी पार्टी के हाथ मिलाने की किसी भी संभावना को सिरे खारिज कर दी;
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने बिहार में महागठबंधन के साथ उनकी पार्टी के हाथ मिलाने की किसी भी संभावना को सिरे खारिज करते हुए कहा कि जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की दूसरी पीढ़ी के नेता गाली दे रहे हैं तो फिर साथ में जाने का सवाल ही नहीं उठता।
लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता करते हुए pic.twitter.com/6iharYm2NS
केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पासवान ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजद अध्यक्ष यादव की दूसरी पीढ़ी के नेता उनके लिए जब अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहें है तो फिर महागठबंधन से हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पूरी तरह से एकजुट है और कोई भी घटक दल इधर-उधर जाने वाला नहीं है।
पासवान ने कहा कि पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं के साथ उनकी मुलाकात हुई थी। राजग में कहीं भी फूट नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार भी मुख्यमंत्री कुमार से उनकी भेंट होनी थी लेकिन उनके अस्वस्थ रहने के कारण यह संभव नहीं हो सका।