बढ़ती उम्र की वजह से इस्तीफा देने की पहल की: कलराज मिश्र 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने 2019 में नरेन्द्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने का दावा करते हुए आज कहा कि मंत्रिमंडल से उन्हें निकाला नहीं गया;

Update: 2017-09-16 15:23 GMT

लखनऊ।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने 2019 में नरेन्द्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने का दावा करते हुए आज कहा कि मंत्रिमंडल से उन्हें निकाला नहीं गया,बल्कि बढती उम्र की वजह से उन्होंने खुद इस्तीफा देने की पहल की थी,  मिश्र  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने लघु,मध्यम और सूक्ष्म मंत्री के रुप में उनके काम की सराहना की थी, मंत्री के रुप में उनके कार्यो की तारीफ हुई थी,लेकिन 75वर्ष की उम्र पूरी होने की वजह से उन्होंने स्वयं पद छोडने का निर्णय लिया था, उन्होंने कहा कि  मोदी और शाह दोनों ने ही उनके निर्णय को सराहा, दोनों ने राय दी थी कि विधानसभा चुनाव तक वह अपने पद पर बने रहें, वह पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता रहे हैं इसलिए उन्होंने हमेशा नेतृत्व के आदेश को स्वीकार किया ।

 

Tags:    

Similar News